Breaking News

जल्द ही खलिलाबाद की गलियों में “धनवान” की शूटिंग करते नजर आएंगे राघव पांडे और पूनम दुबे

गोरखपुर/खलीलाबाद। इन दिनों देश अनलॉक मोड पर है, जिससे जीवन की गति धीरे धीरे पटरी पर आती नजर आ रही है, जिसका असर हमारे भोजपुरी सिनेमा पर भी देखने को मिल रही हैं। इसी बीच भोजपुरी सिनेमा के उभरते हुए स्टार अभिनेता राघव पांडे अपनी बहुचर्चित फिल्म धनवान की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। जो 8 अक्टूबर से खलिलाबाद के बेहतरीन लोकेशनो पर की जाएगी। टी.वी सिरियल्स, वेब सीरिज, क्राईम अलर्ट, सावाधन इंडिया आदि में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके अभिनेता राघव पांडे भोजपुरी सिनेमा में भी गोरखपुरीया रंगबाज, कलाकार जैसी बहुचर्चित फिल्म में अपने अभिनय का जौहर दिखा चुके हैं। जो उनके अभिनय के महारथ को दर्शाती हैं। राघव-पूनम स्टारर फिल्म धनवान फूल ऑफ एक्शन, कॉमेडी, रोमांस और रोमांच बेस्ड है। जो दर्शकों को खूब पसंद आएगी तथा राघव-पूनम की नयी नवेली जोड़ी को देख कर भी दर्शक खूब रोमांचित होंगे। क्योंकि ये पहला मौका हैं जब ये दोनों एक साथ किसी फिल्म में रोमांस करते नजर आएंगे। अब देखना दिलचस्प होगा की ये नई नवेली जोड़ी बड़े पर्दे पर कितना कमाल कर पाती है।

ये फिल्म वी एंड यू फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही। जिसके निर्देशक संजय श्रीवास्तवनिर्माता शंभू वर्मा हैं। मुख्य भूमिकाओ की बात की जाए तो केंद्रीय भूमिका में राघव पांडेय के साथ पूनम दूबे नजर आएंगी। तथा अहम किरदारो में माही खान, मनोज टाईगर, राघवेंद्र पांडेय, सोनिया मिश्रा, यादवेंद्र यादव, बंटी बाबा, बालमुकुंद आकाश, पुन्नू पांडेय, हिमेश, बबलू खान, शकील नियाजी, काजल गुप्ता, ममता सिंह, प्रियंका, पूजा मारिया, आइटम गर्ल नीलम आदि हैं। फिल्म के लेखक शकील नियाजी, गीतकार प्यारेलाल यादव कवि व श्याम देहाती के लिखे गीतों को मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार श्याम देहाती ने। सिनेमाटोग्राफर विकास पांडेय हैं व मारधाड़ दिनेश यादव का है व प्रचारक आर्यन पांडे हैं। फिल्म के निर्देशक संजय श्रीवास्तव की माने तो राघव इस फिल्म में एक नये किरदार व लूक मे नजर आएंगे,जो दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेगा।

अभिनेता राघव पांडे ने बताया की ये फिल्म मेरे कैरियर की बेहतरीन फिल्मो में से एक होगी। फिल्म की कहानी लीग से हट के हैं। मैं इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हूँ क्योंकि इस फिल्म में मेरा कैरेक्टर पॉजिटिव है। जो दर्शकों को खूब पसंद आएगा। दर्शक सिनेमाघरो में अपने पूरे परिवार के साथ देख सकेंगे।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...