लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ से दिल दहला देने वाले घटना सामने आई है। यहां शनिवार की रात नशेड़ी बेटे ने हथौड़े से कूचकर माता-पिता की हत्या कर दी। इसके बाद मौके से फरार हो गया। घटना से गांव के लोगों में बेटे के प्रति आक्रोश है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करके जानकारी जुटाई। आरोपी की तलाश में दो टीमें लगाई गई हैं।
निवेशकों का करोड़ों रुपये गबन कर गया उत्तम सिंह, घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा, पत्नी समेत चल रहा फरार
घटना मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव की है। बताया गया कि शनिवार की रात आरोपी विश्वमेष उर्फ लाला शराब के नशे में घर आया। किसी बात को लेकर अपने माता पिता से झगड़ने लगा। बात बढ़ी तो सिरफिरे ने पिता जगदीश (70) एवं मां शिवप्यारी (68) के सिर पर बारी-बारी से हथौड़े से ताबड़तोड़ वार किए।
महापौर और नगर आयुक्त ने किया वृद्धाश्रम का दौरा, लिया सुवधाओं का जायजा
आरोपी मौके से भाग निकला
दंपति लहूलुहान होकर वहीं गिर गए। इसके बाद आरोपी मौके से भाग निकला। आसपास के लोगों ने देखा तो भागकर पहुंचे। गांव के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई। दोनों की सांसें चल रही थीं। पुलिस ने दोनों को सीएचसी पहुंचाया। वहां हालत नाजुक देखते हुए ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। जहां दोनों ने दम तोड़ दिया।