Breaking News

शिक्षा-सुधार और भ्रष्टाचार को बनाएँगे मुद्दा, सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार करेंगे ख़त्म- रघुवंशी

औरैया। बिधूना विधानसभा के बसपा प्रत्याशी गौरव रघुवंशी ने सोमवार को नामांकन प्रक्रिया करने के बाद अपने कार्यालय बिधूना में कहा कि वो बिधूना की जो शिक्षा का स्तर गिर चुका है, उसको पूरी तरह से सुधारने का कार्य करेंगे। वहीं सरकारी स्कूलों की शिक्षा को लेकर भी कहा, कि स्कूलों की शिक्षा को सुधारने का मुद्दा है, उनके लिए और सरकारी कार्यलयों में जो भ्रष्टाचार हो रहा है, उसको सबसे पहले खत्म करेंगे।

 

गौरव रघुवंशी ने यह भी कहा कि आज जब गरीब लोग सरकारी दफ्तरों मैं जाते है तो उनकी बातों को नही सुना जाता है। सरकारी कार्यालयों के भ्रष्टाचार को खत्म करने का उनकी सबसे बड़ी पहल और मुद्दा रहेगा। लोग जब वही बेझिझक सरकारी कार्यालय जाकर अपने कामों की बात कह सकेंगे। उन्होंने कहा कि जब वो बिधूना से जीत हासिल करके आएंगे, जनता ने जो विश्वास उन पर बनाया है, उसे वो सदैव जनता के लिए बनाए रखेंगे।

रिपोर्ट- अनुपमा सेंगर।

About reporter

Check Also

कॉलोनाइजर ने सिंचाई विभाग की टीम को बनाया बंधक, जूतों से पीटा; अवैध पुलिया ढहाने के दौरान वारदात

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में रजवाहा पर अवैध पुलिया ढहाने गए सिंचाई विभाग के ...