Breaking News

राहुल ने कार्यकर्ताओं से जनता का manifesto तैयार करने को कहा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक में आगामी चुनाव के मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ताओं से गुजरात में हुए हालिया चुनाव से प्रेरणा लेते हुए उसी की तर्ज पर जनता का घोषणापत्र (manifesto) तैयार करने के लिए कहा है। साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने कांग्रेस सदस्यों से जन भागीदारी वाले कार्यक्रम शुरू करने के लिए भी कहा है। मालूम हो कर्नाटक में इस साल चुनाव होना निश्चित हुआ है।

नेता वीरप्पा मोइली के नेतृत्व में

  • वरिष्ठ कांग्रसी नेता वीरप्पा मोइली के नेतृत्व में एक टीम पहले ही यह अभियान शुरू कर चुकी है।
  • संभावना है कि राज्य में चुनाव से पहले एक सर्वसम्मत घोषणापत्र तैयार हो जायेगा।

कर्नाटक की जनता की उम्मीदों पर खरा

कर्नाटक के लिए कांग्रेस के प्रभारी सचिव मधु गौड़ याक्षी ने कहा,पार्टी अध्यक्ष ने नेताओं से ऐसा घोषणापत्र लाने के लिये कहा है जो सही अर्थ में कर्नाटक की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरे।

सैम पित्रोदा का जनता से संवाद

टेलीकॉम उद्यमी सैम पित्रोदा ने गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के पांच शहरों वड़ोदरा,अहमदाबाद,राजकोट,जामनगर व सूरत के निवासियों के साथ बातचीत की थी।

  • तब घोषणापत्र शिक्षा,स्वास्थ्य,लघु एवं मध्यम उद्योग,रोजगार सृजन एवं पर्यावरण संरक्षण पर फोकस करते हुए तैयार किया गया था।

अच्छे प्रयासों से मिली मदद

  • उन्होंने कहा अच्छे प्रयास से ही हमें यह जानने में मदद मिली कि लोग क्या चाहते हैं।
  • यह तरीका नेताओं के अपने कार्यालयों में बैठकर घोषणापत्र तैयार करने से बेहतर है।

About Samar Saleel

Check Also

‘कोई ऐसा कुछ न करे, जिसका फायदा BJP को हो’, सांगली सीट पर दावा ठोक राउत का कांग्रेस पर निशाना

महाराष्ट्र की सांगली लोकसभा सीट को लेकर महा विकास अघाड़ी गठबंधन (एमवीए) में खींचतान बनी ...