Breaking News

शेर के जरिए राहुल का मोदी पर निशाना, कहा- तरस नहीं खाते बस्तियां जलाने में

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को अल्मोड़ा में जन सभा को संबोधित करने पहुंचे। अल्मोड़ा के एसएसजे परिसर मैदान में यह रैली शुरू हुई। वह हेलीकॉप्टर से दोहपर एक बजे सेना के मैदान में पहुंचे। राहुल ने बशीर बद्र की लाइन को कोट करते हुए अपनी भाषण की शुरुआत की।
लोग टूट जाते हैं एक घर बनाने में,
तुम तरस नहीं खाते बस्तियां जलाने में।​
वहीं अमिताभ बच्चन की फिल्म के गाने को कोट करते हुए राहुल ने कहा- आपका तो लगता है बस यही सपना, राम-राम जपना पराया माल अपना।
राहुल ने कहा…

> कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई मेें हमेशा साथ खड़ी रहती है।
> उत्तराखंड को 7 हजार करोड़ रुपए नहीं दिए। जो आपका हक है।
> कांग्रेस पार्टी ने मोदी जी से सिर्फ तीन मांग की थी। कर्ज माफ, बिजली बिल हाफ और अनाज का सही दाम।
> मोदी ने लोगों से मनरेगा छीना। हिंदूस्तान के मजदूरों को कहा कि वे गड्ढेे खोदते हैं।
> छत्तीसगढ़ और राजस्थान में आदिवासियों के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा है।
> हिंदुस्तान को दो भागों में बांट रखा है। एक तरफ हिंदुस्तान के सुपर रीच 1 प्रतिशत लोग 50 परिवार। दूसरी तरफ 99 फीसदी लोग, गरीब लोग हैं।
> पिछले ढाई साल में नरेंद्र मोदी सरकार ने 1 फीसदी लोगों को फायदा पहुंचाया है। ये वही लोग हैं जो आपके साथ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जाते हैं।
>कालाधन हिंदुस्तान के 99 फीसदी लोगों के पास नहीं है।

राहुल गांधी ने कहा
> मोदी जी कितने कालेधन वालों को आपने जेल में डलवाया।
> उत्तराखंड में टूरिज्म को खत्म कराया।
> नोटबंदी के बाद भाग गए टूरिस्ट।
> नोटबंदी गरीबों और मजदूरों पर बमबारी की तरह।
> सरकार के फैसले से किसानों को नुकसान।

विजय माल्या को विदेश से क्यों नहीं लाए?
बंगाल की बीजेपी यूनिट ने कैसे नोटबंदी के पहले पैसे जमा कराए?
नोटबंदी से पहले बिहार में कैसे जमीन खरीदी?
नरेंद्र मोदी के मंत्री ने करोड़ों रुपए में अपनी बेटी की शादी कैसे कराई?

About manage

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...