Breaking News

शादी समारोह के दौरान ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग की वजह से मचा मातम, 2 लोगों की मौके पर हुई मौत

उत्तर प्रदेश:  चित्रकूट जिले में शादी समारोह  के दौरान  आसमानी फायरिंग की वजह से 2 लोगों की मौत हो गई.  गोली लगने से मौके पर मौजूद अन्य दो लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मामला  रैपुरा थाना इलाके के इटावा महुलिया गांव से राजापुर थाने के छैबो गांव में शिवम भैया यादव पुत्र अवसरी के घर बारात आई थी. देर रात्रि दुल्हन बुधिया और दूल्हे शंकर की जयमाला के कार्यक्रम के दौरान बारात में शामिल रामलखन और रामकरण यादव हर्ष फायरिंग करने लगे.

मंगलवार की देर रात द्वार चार के दौरान बाराती पक्ष की ओर से की गई ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग मातम में बदल जाएगी किसने सोचा था। लेकिन यह हादसा नोंनगरा गांव में हुआ। हर्ष फायरिंग के दौरान चार बारातियों को गोली लग गई।

इस मामले में राजापुर थाना प्रभारी अवधेश मिश्रा ने बताया कि यह घटना छैबो गांव की है. हर्ष फायरिंग के दौरान हुई है. बंदूक में कारतूस लोड करते समय यह हादसा हुआ है, जिसमें 2 की मृत्यु हो गई है और 2 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है.

About News Room lko

Check Also

कॉलोनाइजर ने सिंचाई विभाग की टीम को बनाया बंधक, जूतों से पीटा; अवैध पुलिया ढहाने के दौरान वारदात

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में रजवाहा पर अवैध पुलिया ढहाने गए सिंचाई विभाग के ...