गुजरात के बाद एक बार फिर Rahul Gandhi ने सभी को दंग कर दिया।
खबर कर्नाटक विधानसभा से जुडी है जहाँ राहुल गाँधी अचानक सुनैल गांव में एक गन्ने के खेत में किसानों से मिलने के लिए पहुँच गए।
Rahul Gandhi ने किसानों की समस्याओं की जानकारी की
कर्नाटक में विधानसभा चुनावों की गहमागहमी के चलते कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार रैलियां कर रहे हैं। इसी बीच राहुल गांधी ने कुछ ऐसा किया जिसकी उम्मीद कार्यकर्ताओं को नहीं थी। Rahul Gandhi अचानक गन्ने के खेत में पहुंच गए और किसान से हाल-चाल पूछा और अन्य समस्याओं पर बात की। राहुल ने राज्य सरकार की ऋण माफी एवं अन्य योजनाओं पर चर्चा की।
गिफ्ट करना चाहा मेमना,सुरक्षाकर्मियों ने रोका
दरअसल बात तब की है जब राहुल गाँधी सोमवार को रामदुर्ग से सौंदती जा रहे थे। अचानक उन्होंने रास्ते में पड़ने वाले सुनैल गांव में गन्ने के खेत में काम करते हुए किसानों को देखा। राहुल ने तुरंत गाड़ी रुकवाई और खेत में चले गए और वह उन्होंने किसानो से बातचीत की।
उन्ही के बीच एक किसान राहुल गांधी को मेमना गिफ्ट करना चाहता था लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे ऐसा करने से रोक दिया।
राहुल गाँधी ने कहा –
राहुल गांघी ने कर्नाटक में एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की ” हमने जो कहा वो करके दिखा दिया”।
उन्होंने बात को आगे बढ़ाते हुए बोला की मोदी जी जो भी करते हैं नीरव मोदी जैसे लोगों के लिए करते हैं, वो गरीबो के लिए कुछ भी नहीं करते।
उन्होंने कहा की मोदी जी ने एक भी वादा पूरा नहीं किया ,पर हमने जो कहा वो करके दिखा दिया ।