अपनी अलग अलग आदतों के चलते लगातार सुर्ख़ियों में रहने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर से सुर्खियों में छाएं हैं। इस बार चर्चा का विषय उनकी 65 हजार रुपये की कीमत वाली जैकेट नहीं बल्कि फ्लाइट जर्नी के दौरान सह यात्री के साथ वायरल co passenger हुई फोटो हैं।अपनी मंहगी जैकेट को लेकर राहुल गाँधी पिछले दिनों लोगों के निशाने पर रहे। 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शिलांग में सेलिब्रेशन ऑफ पीस कार्यक्रम में 65 हजार रुपये की कीमत वाली जैकेट पहनी थी,यह जैकेट ब्रिटिश लग्जरी फैशन ब्रैंड बरबरी ने बनाया है। ब्लूमिंगडेल्स वेबसाइट के मुताबिक इस जैकेट की कीमत करीब 68145 रुपये है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने तोडा VVIP कल्चर
- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने VVIP कल्चर को तोड़ते हुए एक नजीर पेश किया।
- दिल्ली से गुवाहाटी की फ्लाइट में एक पैसेंजर को बैग रखने में परेशानी हो रही थी।
- राहुल गांधी ने उस पैंसेंजर के बैग को रैक पर रखने में मदद की।
- इस दौरान राहुल गांधी को ऐसा करते देखकर दूसरे पैसेंजर काफी हैरान थे।
- कई पैसेंजर ने तो उनकी तस्वीर भी क्िलक कर ली, जो तेजी से वायरल भी हो गयी।
- सोशल साइट्स पर भी कांग्रेस अध्यक्ष अपने इस काम को लेकर चर्चा में हैं।
- कुछ लोगों ने तो ये तक लिखा है कि राहुल गांधी ने यह साबित कर दिया है कि वह जमीन से जुड़े हैं।