भारतीय चयनकर्ता आगामी चैंपियन्स ट्राफी के लिये जब टीम चयन करने के लिये बैठेंगे तो गेंदबाजी संयोजन उनके लिये सबसे बड़ा सरदर्द होगा क्योंकि चैथे तेज गेंदबाज के स्थान के लिये आशीष नेहरा और मोहम्मद शमी दोनों दावेदार हैं। आईसीसी ने ब्रिटेन में होने वाली चैंपियन्स ट्राफी के लिये 15 सदस्यीय टीम घोषित करने की अंतिम समय सीमा 25 अप्रैल तय की है और ऐसे में उम्मीद है कि अगले कुछ दिन के अंदर टीम का चयन किया जाएगा। चयनसमिति की बैठक की तिथि अभी तय नहीं की गयी है क्योंकि बीसीसीआई चाहता है कि राजस्व की साझेदारी और शासन जैसे आईसीसी से जुड़े मसले पहले सुलझाये जाएं। रविचंद्रन अश्विन के अगले कुछ सप्ताह में फिर से अभ्यास शुरू करने की उम्मीद है। उनका और रविंद्र जडेजा का स्पिन विभाग में चयन तय है लेकिन तेज गेंदबाजी में चैथे सदस्य को लेकर चर्चा हो सकती है। भारतीय टीम के ब्रिटेन पहुंचने पर अश्विन को दो अभ्यास मैच खेलने हैं और अश्विन को तब मैच अभ्यास का मौका मिल जाएगा। तेज गेंदबाजों में डेथ ओवरों के विशेषज्ञ जसप्रीत बुमरा, स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और रफ्तार के सौदागर उमेश यादव का फिट होने पर 15 सदस्यीय टीम में चयन पक्का है। इसी तरह से हार्दिक पंड्या का चयन भी तय है जो कि तेज गेंदबाज आलराउंडर के रूप में टीम में रहेंगे। ऐसे में तेज गेंदबाजी विभाग में एक स्थान खाली रह जाता है जिसके लिये मोहम्मद शमी और आशीष नेहरा दावेदार हैं। शमी टेस्ट प्रारूप में भारत के लिये अच्छे गेंदबाज साबित हुए हैं। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच 2015 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल के रूप में सिडनी में खेला था।
Tags ashish Nehra mohammad Shami bcci bhuvneswar kumar Headmarch jaspreet bumrah ravindra jadeza umesh kumar
Check Also
IND vs AUS: पर्थ में 3 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू, तेज गेंदबाज को पहली बार प्लेइंग-11 में मिली जगह
IND vs AUS: पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट मैच का आज यानी ...