Breaking News

दिल्ली-एनसीआर की 48,000 झुग्गियों पर रेलवे ने चस्पा किये खाली करने के नोटिस

दिल्ली-एनसीआर में तीन महीने के अंदर लगभग 48,000 झुग्गी-झोपडिय़ों को हटाने सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये आदेश के बाद अब रेलवे ने दिल्ली इलाके में झुग्गियों पर झुग्गियां खाली करने के लिए नोटिस चस्पा किया है.

रेलवे द्वारा चस्पा नोटिस में लिखा है कि 14 सितंबर तक झुग्गियां खाली कर दी जाये. गौरतलब है कि हाल ही में अपने आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि दिल्ली-एनसीआर में 140 किलोमीटर लंबी रेल पटरियों के आसपास बनी झुग्गियां हटाई जाएं. कोर्ट ने ये भी निर्देश दिया गया है कि कोई भी अदालत झुग्गी-झोपडिय़ों को हटाने पर स्टे नहीं देगी.

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने पूर्व न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ द्वारा दिए गए निदेर्शों को चुनौती देते हुए उच्चतम न्यायालय का रुख किया, जिसमें अदालत ने दिल्ली में लगभग 48,000 झुग्गियों के साथ-साथ रेलवे पटरियों को हटाने का निर्देश दिया था.

About Aditya Jaiswal

Check Also

बाबरी और दिल्ली से भी पहले की है संभल की जामा मस्जिद, 1526 में किया गया था निर्माण

संभल जामा मस्जिद की प्राचीनता इससे ही स्पष्ट हो रही कि वह दिल्ली की जामा मस्जिद ...