Breaking News

एकेटीयू में एमबीए के छात्रों को किया गया प्रशिक्षित

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) परिसर में एमबीए छात्रों के लिए सीएसआर एक्टिविटी के तहत व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

एकेटीयू में एमबीए के छात्रों को किया गया प्रशिक्षित

कुलपति प्रोफेसर आलोक राय के मार्गदर्शन एवं सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज के निदेशक प्रोफेसर मनीष गौड़ के निर्देशन में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में छात्रों को भविष्य के लिए तैयार किया जा जाएगा। सीएसआर के प्रशिक्षक रतन उपाध्याय ने छात्रों को प्रशिक्षित किया।

ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के दीक्षोत्सव में देशभक्ति गीतों और लोकनृत्यों से झूमा परिसर

उन्होंने बताया कि वर्तमान दौर प्रतिस्पर्धा का है। ऐसे में जो छात्र पूरी तरह से तैयार नहीं होगा वह कहीं ना कहीं पिछड़ जाएगा। इसलिए जरूरी है कि छात्र पढ़ाई के दौरान ही खुद को तैयार रखें। उन्होंने छात्रों को स्किल डेवलपमेंट संचार मॉक इंटरव्यू रिज्यूम बनाना शारीरिक व्यवहार सहित अन्य बारीकियों के टिप्स दिए।

एकेटीयू में एमबीए के छात्रों को किया गया प्रशिक्षित

बताया कि कोई भी कंपनी इंटरव्यू के दौरान अभ्यर्थी के पूरे व्यक्तित्व का परीक्षण करती है। इसलिए ज्ञान के साथ ही व्यक्तित्व का विकास भी बेहद जरूरी है। संचालन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रतिभा शुक्ला ने किया है। इस मौके पर एमबीए के सभी छात्र मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया अपना 30 वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती सूक्ष्म लघु उद्योगों का एक मात्र अखिल भारतीय संगठन है। “उद्योग ...