Breaking News

Railways : इस दौरान नहीं बुक कर सकेंगे टिकट

Railways ने 29 जुलाई की रात्रि से 30 जुलाई की सुबह तक उत्तर रेलवे की पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम की सभी सेवायें तीन घंटे तक निलंबित होने की घोषणा कर कर दी है। इस दौरान यात्री आरक्षण प्रणाली-पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) के तहत रिजर्वेशन गतिविधि, 139 पर पूछताछ और इंटरनेट बुकिंग यानी आईआरसीटीसी से होने वाली बुकिंग भी बंद होने की जानकारी दी गयी है।

ये भी पढ़ें – Heavy Rain का कहर, अब तक 40 की मौत

Railways : सभी सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित

रेलवे ने जानकारी देते हुए कहा है कि 29 जुलाई को रात 11:45 बजे से 30 जुलाई को तड़के 02:45 बजे तक निलंबित रहेगी। यात्री आरक्षण प्रणाली में सुधार के लिए सर्विसेज को अस्थायी रूप से निलंबित किया जाएगा। इस दौरान न तो ट्रेन टिकट बुक किए जा सकेंगे और न ही कैंसिल किए जा सकेंगे। इस दौरान रेलवे की सभी तरह की कंप्यूटराइज्ड पूछताछ सेवा भी बंद रहेगी तथा रेलवे के फोन नंबर 139 के जरिए भी ट्रेनों की जानकारी नहीं मिल पाएगी।

ये भी पढ़ें – मेजबान उ०प्र० को नहीं मिला AWARD

About Samar Saleel

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...