Breaking News

दिल्लीवासियों को मिला बारिश का खास तोहफा

नई दिल्‍ली। इन दिनों राजधानी में हो रही बरसात ने दिल्लीवासियों के लिए एक खास तोहफा दिया है। वैज्ञानिकों के अनुसार बीते दिनों हुई बारिश से राजधानी की हवा ‘शुद्ध’ हो गई है।

2018 में पहली बार दिल्लीवासियों को

वैज्ञानिकों के अनुसार 2018 में ऐसा पहली बार हुआ है की राजधानी में प्रदुषण के स्तर में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। लगातार बारिश से हवा में मौजूद प्रदूषण वाले कण धुल गए। शुक्रवार को दिल्‍ली की एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स 43 पर था, जो गुड कैटेगरी में आता है।

ये भी पढ़ें – मिसाइल रक्षा कवच से सुरक्षित होगी Delhi

बता दें कि एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स को 0-50 के स्‍तर तक ‘अच्‍छा’, 51-100 ‘संतोषजनक’, 101-200 ‘मॉडरेट’, 201-300 ‘खराब’, 301-400 ‘बहुत खराब’ और 401-500 ‘अत्‍यधिक घातक’ माना जाता है।

About Samar Saleel

Check Also

आतंक का समर्थन बंद किए बिना नहीं बहेगी सिंधु की धारा, भारत का जल संधि पर निलंबन बरकरार

New Delhi: भारत के लाख समझाने के बावजूद भी पाकिस्तान ने आतंक और आतंकियों का ...