Breaking News

कंचौसी स्टेशन पर बीमार बुजुर्ग की हुई मौत

औरैया। जिले में दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग के कंचौसी स्टेशन पर रह रहे एक बुजुर्ग की बीमारी के चलते मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज कानपुर जाने वाली फफूंद मेमो पैसेंजर ट्रेन पकड़ने यात्री स्टेशन आये, तो उन्हे प्लेटफार्म नंबर दो पर पुल के नीचे अम्बेडकर कॉलोनी कंचौसी निवासी बुजुर्ग गंगाराम के शव को पड़ा देखा।

यात्रियों ने जिसकी जानकारी स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे पोर्टर विनोद को दी। जिसने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर मुकेश कुमार को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से मृतक बुजुर्ग के बारे में जानकारी ली। एसआई राजेश सिंह के अनुसार मृतक कई वर्ष पहले रायबरेली से यहां आकर अकेला रह रहा था और स्टेशन के नीचे जूता मरम्मत कर गुजर बसर कर रहा था।

पिछले कई दिन से बीमार होने के कारण स्टेशन पर लेटा रहता था और आज रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर ढिकियापुर के प्रधान राजू राठौर की मदद से पारिवारिक भतीजे राम औतार को अंतिम संस्कार को सौंप दिया है।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

यूट्यूबर साक्षी मिश्रा ने ससुर समेत नौ लोगों पर दर्ज कराया मुकदमा, लगाए ये आरोप

बरेली:  बरेली की यूट्यूबर साक्षी मिश्रा ने अपने ससुर हरीश नायक पर एक और मुकदमा ...