Breaking News

बिधूना में सुभाष जयंती पर रैली निकाल बनाई मानव श्रृंखला, छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग, सड़क सुरक्षा जागरूकता का दिया संदेश

बच्चों के साथ उपजिलाधिकारी बिधूना, कोतवाली प्रभारी, प्रधानाचार्य एवं शिक्षक – शिक्षकाएं रहे उपस्थित

बिधूना/औरैया। नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती एवं सड़क सुरक्षा माह के मौके पर मंगलवार को बिधूना में रैली निकालकर मुख्य चौराहे से तहसील गेट तक मानव श्रृंखला बनाई गई। सुभाष जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम में श्री गजेंद्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज बिधूना के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। बिधूना में आयोजित इस कार्यक्रम में 1200 स्कूली विद्यार्थियों और स्वयं सहायता समूह की लगभग 200 महिलाओं ने भाग लिया।

बिधूना में सुभाष जयंती पर रैली निकाल बनाई मानव श्रृंखला, छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग, सड़क सुरक्षा जागरूकता का दिया संदेश

इस समय सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता को प्रचारित प्रसारित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर श्री गजेंद्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज बिधूना के छात्र छात्राओं ने हाथों में तख्तियां लेकर मानव श्रृंखला बनाकर यातायात जागरूकता और सड़क सुरक्षा के प्रति एक जिम्मेदार नागरिक की भांति नियमों का अनुपालन करने का संदेश दिया। कस्बा बिधूना के भगत सिंह चौक से मानव श्रृंखला का शुभारंभ एसडीएम निशांत तिवारी ने किया।

बिधूना में सुभाष जयंती पर रैली निकाल बनाई मानव श्रृंखला, छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग, सड़क सुरक्षा जागरूकता का दिया संदेश

उन्होंने कहा कि वर्तमान में सड़क सुरक्षा माह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यही है कि लोग सुरक्षित यातायात के लिए जरूरी सभी सावधानियों का गंभीरतापूर्वक पालन करें।

👉  प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली सुबह मंदिर के बाहर भक्तों की भारी भीड़, रात से ही लगी लंबी लाइनें

बिधूना में सुभाष जयंती पर रैली निकाल बनाई मानव श्रृंखला, छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग, सड़क सुरक्षा जागरूकता का दिया संदेश

प्रत्येक वाहन चालक की यह जिम्मेदारी है कि वे मोटरसाइकिल और स्कूटी आदि चलाने के दौरान हेलमेट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। वहीं चार पहिया वाहन चलाने के दौरान सीट बेल्ट का प्रयोग भी करें क्योंकि यह किसी भी प्रकार की अपरिहार्य स्थिति में चालक को सुरक्षा प्रदान करता है।

बिधूना में सुभाष जयंती पर रैली निकाल बनाई मानव श्रृंखला, छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग, सड़क सुरक्षा जागरूकता का दिया संदेश

कार्यक्रम के अवसर पर प्रधानाचार्य दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या को न्यूनतम स्तर पर लाने के लिए यह बहुत जरूरी है कि लोग सड़क सुरक्षा से जुड़े मानकों का गंभीरतापूर्वक पालन करें। उन्होंने भीषण सर्दी में सड़क पर डटे रहने वाले बच्चों के आत्मविश्वास की सराहना की। तहसील स्तर पर एसडीएम के नेतृत्व में तथा विकास खंड स्तर पर संबंधित खंड विकास अधिकारी के नेतृत्व में मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को जागरूक किया गया है।

बिधूना में सुभाष जयंती पर रैली निकाल बनाई मानव श्रृंखला, छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग, सड़क सुरक्षा जागरूकता का दिया संदेश

तहसील एवं विकासखंड स्तर पर आयोजित मानव श्रृंखला के इस कार्यक्रम में विद्यालय के 1200 बच्चों ने भगत सिंह चौक से तहसील गेट तक 1.25 किमी की मानव श्रंखला बनाई एवं विभिन्न समूहों से जुड़ी लगभग 200 महिलाओं ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराई। वरिष्ठ शिक्षक सूर्यवंश सिंह सेंगर ने कहा की बढ़ती जनसंख्या एवं रोड पर बढ़ते वाहनों के कारण वर्तमान में पूरी सतर्कता और जागरूकता के साथ नियमबद्ध तरीके से यात्रा सुखद सफल और सुरक्षित होगी।

बिधूना में सुभाष जयंती पर रैली निकाल बनाई मानव श्रृंखला, छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग, सड़क सुरक्षा जागरूकता का दिया संदेश

इस अवसर पर आशीष चौहान, बलराम सिंह सेंगर, राकेश त्रिपाठी, गौरव गुप्ता, मिथलेश त्रिवेदी, शैलेन्द्र सिंह, जितेंद्र पाल सिंह, प्रशांत त्रिवेदी, राजेश कुमार, अमरपाल, धर्मेंद्र मिश्रा, जयप्रकाश, राजकिशोर, पुष्पेन्द्र, संतोष सिंह, उदय प्रताप सिंह, निर्भय सिंह, अशोक कुमार, देवेंन्द्र चतुर्वेदी, निधि त्रिपाठी, गरिमा चौहान, श्वेता यादव, संगीता गुप्ता, उमा सिंह, सहित अन्य शिक्षक शिक्षाकाएँ उपस्थित रहे। कोतवाल श्रीकेश भारती ने भी अपनी टीम के साथ मौजूद रह कर बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी ली।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन

About reporter

Check Also

सीएम योगी ने कहा, संविधान का गला घोंटने का रहा है कांग्रेस का इतिहास- आरक्षण में सेंधमारी नहीं होने देंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संविधान का गला घोंटकर, पिछड़े और अनुसूचित जातियों के ...