Breaking News

पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए निकाली रैली

आज 2149 बूथों पर बच्चों को मिलेगी दो बूँद जिंदगी की

कानपुर नगर। पल्स पोलियो अभियान को लेकर जागरूकता रैली शनिवार को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हुमायूंबाग परिसर से निकाली गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एके कन्नौजिया ने हरी झंडी दिखाकर शुरूआत कराई। रैली स्वास्थ्य केन्द्र परिसर से शुरू हुई और नगर भ्रमण करते हुए वापस स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में पहुंच कर समाप्त हुई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने सभी अभिभावकों से अपने बच्चे को पल्स पोलियो ड्राप पिलाने की अपील की। एक भी बच्चा छूट गया संकल्प हमारा टूट गया स्लोगन से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का आह्वान किया गया।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एके कन्नौजिया ने बताया कि 18 सितंबर रविवार को 2149 बूथों पर दवा पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया इस बार जनपद के 5 लाख 66 हज़ार 197 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। जो बच्चे बूथ दिवस पर दवा पीने से छूट जाएंगे। उन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीमें 19 सितंबर से 23 सितंबर (सोमवार से शुक्रवार) तक घर घर जाकर दवा पिलाने का काम करेगी। इसके बाद भी जो बच्चे छूट जाएंगे, उन्हें 26 सितंबर सोमवार को दवा पिलाई जाएगी।

उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ जसबीर सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र और नगरीय क्षेत्र के 27 ज़ोन में कुल 1850 टीमें अभियान में लगाई जाएंगी। 70 मोबाइल टीमें अभियान की निगरानी करेंगी। 112 ट्रांजिट टीमें भी लगेंगी। 580 पर्यवेक्षकों की तैनाती की जाएगी। 10 लाख 45 हजार 783 घरों तक पहुंच का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा ब्लाकवार एवं शहरी क्षेत्रों के लिए माइक्रोप्लान बना लिया गया है। अभियान में लगी टीमों को अलर्ट कर दिया गया है कि अपना काम पूरी जिम्मेदारी के साथ करें।

इस दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डॉ. जीतेन्द्र चवन, चिकित्सा अधीक्षक हुमायूंबाग डॉ. असफिया, चिकित्सा अधीक्षक कंगनिमोहाल सहित कई चिकित्सा अधिकारी, एनएनएम, एनसीसी कैडेट, आशा, सेविका, सहायिका व विद्यालय के शिक्षक और छात्र छात्रायें आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर 

About Samar Saleel

Check Also

माफिया मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, कई जिलों में बढ़ाई गई सुरक्षा, प्रदेश में धारा 144 लागू

लखनऊ। जेल में बंद सजायाफ्ता बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी का दिल का दौरा पड़ने ...