- Published by- @MrAnshulGaurav
- Sunday, July 3, 2022
उत्तर प्रदेश। पूर्व राज्यपाल राम नाईक की अयोध्या के प्रति गहन आस्था रही है. वह जन्मभूमि पर भव्य मन्दिर निर्माण की कामना करते रहे हैं. उनका यह सपना साकार हो रहा है. राज्यपाल के रूप में वह अनेक बार अयोध्या की यात्रा कर चुके है. यहां के ऐतिहासिक भव्य दिव्य दीपोत्सव में भी वह सहभागी रहे हैं. एक बार फिर वह अयोध्या यात्रा पर पहुँच रहे हैं.
राम नाईक उत्तर प्रदेश की तीन दिवसीय कार्यक्रम के लिए सोमवार को लखनऊ होकर अयोध्या आ रहे है. मंगलवार को शाम को 5.00 बजे कालीपीठ संस्थान द्वारा आयोजित ‘गीत रामायण’ कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे.
गीत रामायण के विख्यात गायक स्वर्गीय सुधीर फडके के सुपुत्र श्रीधर फडके अपने सहयोगियों के साथ दिनांक 5 जुलाई से 10 जुलाई तक जानकी महल में ‘गीत रामायण’ प्रस्तुत करेंगे.महाराष्ट्र के लगभग 500 नागरिकों की दिनांक 1 जुलाई से दिनांक 10 जुलाई तक क्षेत्र – दर्शन यात्रा कालीपीठ संस्थान द्वारा आयोजित हुई है.
यह यात्रा नैमिषारण्य, प्रयागराज, काशी होकर दिनांक 4 जुलाई अयोध्या आएगी. उसके बाद दिनांक 10 जुलाई तक अयोध्या दर्शन कार्यक्रम हो कर दर्शन यात्रा समाप्त होगी. ‘गीत रामायण’ इसी यात्रा का हिस्सा है. राम नाईक इस भेंट में श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य का भी निरिक्षण करेंगे.यह जानकारी विशाखा कुलकर्णी ने दी.