Breaking News

इस हफ्ते भी टीआरपी में रामायण नंबर 1 पर, जानें बाकी टॉप 5 शो की रेटिंग

बार्क की 14वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग सामने आ गयी है। इस बार भी टीवी शो रामायण नंबर वन पर है। वहीं दूरदर्शन बाकी चैनल्स को पछाड़ कर दूसरी बार भी टॉप पर बना हुआ है। आपको बता दें कि रामायण और महाभारत के बाद दंगल चैनल के शोज छाए हुए हैं।

दूसरे नंबर पर शो महाभारत है। महाभारत डीडी भारती और डीडी रेट्रो पर आता है।

तीसरे नंबर पर दंगल चैनल का शो प्यार की लुका छुपी है। इस शो में राहुल शर्मा और अपर्णा दीक्षित लीड रोल में हैं।

चौथे नंबर पर दंगल का ही शो महिमा शनिदेव है। ये शो दंगल पर दोबारा से टेलीकास्ट हो रहा है। दोबारा टेलीकास्ट होने के बाद भी इस शो को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

पांचवे नंबर पर दंगल का ही शो बाबा ऐसो वर ढूंढो है। ये शो भी दोबारा टेलीकास्ट हो रहा है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता का होगा आयोजन

अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान शहीद शिरोमणि चन्द्र शेखर आजाद (Shaheed Shiromani ...