Breaking News

विदेश में भी नहीं भूला ‘राष्ट्रधर्म’, पीएम केयर फंड में किया एक लाख दान

लम्भुआ/सुलतानपुर। कोरोना महामारी से जूझ रहे देश के पीएम रिलीफ फंड में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने एक लाख रुपये भेजा है। मूलतः समीप के चौकिया गांव निवासी रवीन्द्र कुमार सिंह खाड़ी के आबूधाबी में साफ्टवेयर इंजीनियर हैं।
इस साल के शुरुआत में ही वे स्वदेश आये हुए थे। कुछ समय परिवार के साथ गुजारने के बाद वे वापस अपने कार्यस्थल आबूधाबी लौट गए। रवीन्द्र का परिवार लखनऊ में ही रहता है। आबूधाबी की नामी कंपनी में तैनात रवीन्द्र ने बीटेक के उपरान्त देश की टाटा कम्पनी में अपने कैरियर के आरंभ किया था।

कोरोना संकट से जूझ रहे देश की मदद के लिए रवीन्द्र ने अपने वेतन से बचत की रकम से एक लाख रुपये दान करने का संकल्प लिया है। करीब पांच वर्षों से आबूधाबी में तैनात इंजीनियर ने बीते दिनों नेट बैंकिंग के जरिये एक लाख रुपये की रकम पीएम रिलीफ फंड में भेजी है। रवीन्द्र के इस प्रयास की खूब सराहना हो रही है।

रिपोर्ट-संतोष पांडेय

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस अशरफाबाद कैम्पस द्वारा ‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल अशरफाबाद कैम्पस द्वारा विद्यालय प्रांगण में आयोजित ‘ओपेन डे एवं पैरेन्ट्स ओरिएन्टेशन ...