Breaking News

रथ यात्रा नहीं महाआरती में दर्शन देंगे जगन्नाथ

लखनऊ। आषाढ़ शुक्ल पक्ष द्वितीया सोमवार को 60वा श्री माधव मंदिर वार्षिकोत्सव व श्री जगन्नाथ रथ कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11बजे महाआरती से होगा जिसमें श्री जगन्नाथ, भाई बलभद्र, माई सुभद्रा चांदी के मुकुट, भव्य बनारसी वस्त्र धारण कर फूलो की झांकी से अलौकिक दर्शन देंगे ये जानकारी कार्यक्रम संयोजक अनुराग साहू ने दी।

56भोग स्वाद चखेंगे जगन्नाथ

कमेटी महामंत्री गोविंद साहू ने बताया कि श्री जगन्नाथ भगवान को 56प्रकार के व्यजंनों भोग, जामुन का महाभोग लगाया।

कोरोना महामारी मुक्ति हेतु सामूहिक प्रार्थना

वही ओमकार जायसवाल ने बताया कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए कोविड नियमानुसार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा तथा श्री जगन्नाथ प्रभु से सामूहिक प्रार्थना करेगे कि कोरोना महामारी से मुक्ति मिले।

घर बैठे दर्शन करे

अनुराग साहू ने बताया कि फेसबुक पेज radhamadhavlko पर सुबह से कार्यक्रम सीधा प्रसारण किया जाएगा जिससे भक्त आसानी दर्शन कर सके। इस अवसर पर अध्यक्ष बिहारी लाल साहू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता, ओमकार जयसवाल, राकेश साहू, श्याम जी साहू, दीपक महरोत्रा, दिनेश अग्रवाल, माया आनंद, गोविंद साहू, अनुराग साहू सहयोग प्रदान कर रहे है।

About Samar Saleel

Check Also

टीएमयू में त्रिशला नंदनवीर की निकली भव्य शोभायात्रा

मुरादाबाद। 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का 2623वां जन्मकल्याणक महोत्सव तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) में बड़ी ...