Breaking News

एयर इंडिया कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) द्वारा विस्तारा के साथ विलय को मंजूरी मिलने तक ग्राउंड स्टाफ के लिए किसी भी वेतन संशोधन को रोकने का फैसला किया है। एयर इंडिया के सीईओ और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने कर्मचारियों को एक इंटरनल मेल में इसकी जानकारी दी है।

पिछले साल जनवरी में सरकार से एयर इंडिया का नियंत्रण अपने हाथ में लेने के बाद से ही टाटा समूह इसके पुनर्गठन की कोशिशों में लगा है। इस क्रम में विस्तारा का विलय एयर इंडिया के साथ किया जा रहा है। वहीं, एयरएशिया इंडिया का विलय एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ किया जाएगा। एयर इंडिया में विस्तारा के विलय की प्रक्रिया अगले साल यानी 2024 में पूरा होने की उम्मीद की जा रही है।

खबर के मुताबिक एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने कहा-विस्तारा विलय के बाद एयर इंडिया के ग्राउंड स्टाफ के वेतन में बढ़ोतरी होगी। बता दें कि एयर इंडिया में विलय के बाद विस्तारा ब्रांड का वजूद खत्म हो जाएगा। विलय के बाद सिंगापुर एयरलाइंस की एयर इंडिया में 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।

 

About News Room lko

Check Also

कनाडाई PM की मौजूदगी में खालिस्तान समर्थक नारेबाजी का भारत ने किया सख्त विरोध; उप उच्चायुक्त को किया तलब

कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो के सामने खालिस्तान समर्थित नारेबाजी पर भारत द्वारा सख्त विरोध दर्ज ...