Breaking News

पेट्रोल पंपों पर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते है तो जरुर पढ़े यह ख़बर

पेट्रोल पंपों पर ईंधन खरीदने पर क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर अब कोई छूट नहीं मिलेगी. अभी तक सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियां क्रेडिट कार्ड से ईंधन के लिए भुगतान पर 0.75 फीसदी की छूट दे रही थीं. करीब ढाई वर्ष पहले डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहन के लिए यह व्यवस्था प्रारम्भ की गई थी.


देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को भेजे एसएमएस में बोला है कि सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की सलाह पर एक अक्टूबर से पेट्रोल पंपों से ईंधन की खरीद पर क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर मिलने वाली 0.75 फीसदी की छूट को बंद किया जा रहा है.

वर्ष 2016 के आखिर में नोटबंदी के बाद सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों भारतीय आयल कॉरपोरेशन (आईओसी), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (बीपीसीएल)  भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (एचपीसीएल) को ईंधन की खरीद के लिए कार्ड से भुगतान पर 0.75 फीसदी की छूट देने का आदेश दिया था.

क्रेडिट-डेबिट कार्ड  ई-वॉलेट के जरिये 0.75 फीसदी की छूट को दिसंबर, 2016 में प्रारम्भ किया गया था. यह व्यवस्था ढाई वर्ष से अधिक समय तक चली. अब इसे बंद करने का निर्णय किया गया है.  नकद छूट के अतिरिक्त सरकार ने पेट्रोलियम कंपनियों को कार्ड भुगतान शुल्क ‘मर्चेंट डिस्काउंट रेट’ (एमडीआर) का बोझ भी वहन करने को बोला था. आमतौर पर एमडीआर की लागत रिटेलर द्वारा वहन की जाती है.

About News Room lko

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर ...