Breaking News

Realme लांच करेगी सबसे सस्ते 5G स्‍मार्टफोन, शानदार टेक्नोलॉजी से होंगे लैस

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme भी आगामी 5जी टेक्नोलॉजी को देखते हुए सबसे सस्‍ते स्मार्टफोन लाने पर काम कर रही है। कंपनी भारत में किफायती स्मार्टफोन्‍स के लिए जानी जाती है। कंपनी का कहना है कि वह 20 हजार रुपए से अधिक वाले सभी स्मार्टफोन में 5जी टेक्नोलॉजी देगी। आइए, जानते हैं इन स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में…

Realme ने हाल ही में अपना नया 5जी स्मार्टफोन Realme X7 5G लांच किया है। जिसमें 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस Amoled डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर दिया गया है।

इस स्‍मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है।

इसमें 4,310mAh की बैटरी है। Realme X7 के 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19999 रुपए, जबकि इसके 8जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21999 रुपए रखी गई है।

ये 5जी स्मार्टफोन बेहतरीन पावर, शानदार परफॉर्मेंस, कैमरा सपोर्ट, गेमिंग परफॉर्मेंस आदि बेहतरीन फीचर्स से लैस होंगे। इसमें सपोर्ट करने के लिए नेक्स्ट-जेनरेशन नेटवर्क वाली चिपसेट का इस्तेमाल हो रहा है।

About Ankit Singh

Check Also

छोटे व्यवसायों को सशक्त बनाने के लिए पीएनबी ने लॉंच किया ‘मासिक एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम’

Business Desk। सार्वजनिक क्षेत्र में देश के अग्रणी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपना ...