Breaking News

मंडल द्वारा टिकट चेकिंग आय में स्थापित किया गया कीर्तिमान

लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा के कुशल मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक के दिशा- निर्देश पर लखनऊ मण्डल में अनियमित एवं बिना टिकट यात्रियों के विरुद्ध विभिन्न प्रकार के टिकट चेकिंग अभियानों को नियमित रूप से संचालित किया जा रहा है।

इस प्रकार के टिकट जांच अभियानों के अंतर्गत मार्च 2022 में कुल 99,304 अनियमित एवं बिना टिकट यात्रियों से 7,02,77,663 रु (सात करोड़ दो लाख सतत्तर हज़ार छः सौ तिरसठ) का जुर्माना वसूला गया जिसमे अनबुक्ड लगेज, स्टेशन एवं ट्रेन में धूम्रपान करने वाले व स्टेशन परिसर एवं ट्रेन में गन्दगी करने वाले यात्रियों पर भी जुर्माना लगाया गया।

इन टिकट चेकिंग अभियानों के दौरान यात्रियों से संवाद करते हुए उनको स्वच्छता तथा साफ़ सफाई के प्रति जागरूक भी किया गया। उल्लेखनीय है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में अप्रैल 2021 से मार्च 2022 तक बिना टिकट, अनियमित यात्री ,अनबुक्ड लगेज, स्टेशन एवं ट्रेन में धूम्रपान करने वाले यात्री, स्टेशन परिसर एवं ट्रेन में गन्दगी करने वाले 6,54,367 यात्रियों से कुल ₹ 44,52,10,603 रेल राजस्व जुर्माना वसूला गया। जोकि पिछले वित्तीय वर्ष की अपेक्षा 4026% अधिक रहा।

रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

TMU में इंडिया फाउंडेशन की ओर से मैपिंग यूथ ऐस्परेशन पर वर्कशॉप, रिसर्चर्स ने टीएमयू स्टुडेंट्स की समझी मैपिंग

मुरादाबाद। केन्द्र सरकार (Central Government) युवाओं के विज़न (Vision of Youth) को जानने के प्रति ...