Breaking News

फोर्ट विलियम अब विजय दुर्ग, जॉर्ज गेट का नाम शिवाजी गेट, भारतीय सेना ने बदले कई संरचनाओं के नाम

कोलकाता:  कोलकाता स्थित भारतीय सेना की पूर्वी कमान के मुख्यालय का नाम बदल गया है। अब उसे फोर्ट विलियम नहीं बल्कि विजय दुर्ग कहा जाएगा। इसके साथ ही विजय दुर्ग के भीतर कुछ अन्य ऐतिहासिक संरचनाओं के नाम भी बदले गए हैं। इसकी पुष्टि रक्षा मंत्रालय पूर्वी कमान के प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी विंग कमांडर हिमांशु तिवारी ने की।

तिवारी ने कहा कि फोर्ट विलियम का नाम बदल कर विजय दुर्ग कर दिया गया है। इसके साथ ही किचनर हाउस का नाम बदलकर मानेकशॉ हाउस कर दिया गया है, जबकि साउथ गेट, जिसे पहले सेंट जॉर्ज गेट कहा जाता था, अब उसका नाम बदल कर शिवाजी गेट कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में विजय दुर्ग करीब 177 एकड़ में फैला हुआ है और यह 1757 में सिराज-उद-दौला की सेना द्वारा नष्ट किए गए मूल किले का स्थान लेता है।

ब्रिटिश शासन ने 1758 में इस नए किले का निर्माण शुरू किया और इसका पहला चरण 1781 में पूरा हुआ। एक अधिकारी ने बताया कि पुराने किले की हार से सबक लेते हुए, अंग्रेजों ने इस नए किले को और मजबूत सुरक्षा उपायों के साथ बनाया। इसे आठ दरवाजों के साथ अष्टकोणीय आकार में डिजाइन किया गया था, जिसमें चारों ओर खाई (मोट) बनाई गई थी। इनमें से तीन दरवाजे हुगली नदी की ओर थे, जबकि अन्य खुले मैदान की ओर थे, जिसे उस समय ग्लेसिस कहा जाता था और आज इसे कोलकाता मैदान के नाम से जाना जाता है।

किचनर हाउस मानेकशॉ और जॉर्ज गेट शिवाजी गेट
किचनर हाउस, जिसका नाम अब मानेकशॉ हाउस हो गया है, 1771 में फोर्ट असॉल्ट कंपनी के ब्लॉकहाउस के रूप में बनाया गया था। बाद में 1784 में इसे ब्रिटिश भारतीय सेना के कमांडर-इन-चीफ के निवास में बदल दिया गया। इसका नाम ब्रिटिश फील्ड मार्शल होराशियो हर्बर्ट किचनर के नाम पर रखा गया था, जो 1902 से 1910 तक यहां रहा था। अब इसका नाम फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के नाम पर रखा गया है। जिन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेना का नेतृत्व किया था। इसके साथ ही सेंट जॉर्ज गेट का नाम बदल कर शिवाजी गेट कर दिया गया है।

About News Desk (P)

Check Also

भारतीय सेना की पूर्वी कमान मुख्यालय पहुंचे भूटान आर्मी के चीफ ऑफिसर्स, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

भूटान रॉयल आर्मी के चीफ ऑपरेशन्स ऑफिसर (सीओओ), लेफ्टिनेंट जनरल बतू त्शेरिंग, ने कोलकाता स्थिति ...