Breaking News

मध्य प्रदेश के अनेक जिलों में रेड अलर्ट, मौसम विभाग ने जताई अति भारी बारिश की संभावना

मध्य प्रदेश के अनेक जिलों में हो रही भारी बारिश से फिलहाल राहत मिलते नहीं दिख रही है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 16 जिलों में अति भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के जिलों के लिए रेड, यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने प्रदेश ने होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी सहित अन्य कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों अति भारी बारिश होने की संभावना है.

वहीं मौसम विभाग ने विदिशा, रायसेन, सीहोर, उज्जैन, देवास, कटनी, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, पन्ना, सागर, दमोह में भारी बारिश की संभावना जताई है. इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

इसके अलावा मौसम विभाग ने भोपाल, रीवा, सतना,अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, छतरपुर, टीकमगढ़, राजगढ़, खंडवा, रतलाम ,मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

महाराष्ट्र में चल रहे मोदी तूफान के सामने तिनके की तरह उड़ जाएगा उद्धव सेना, कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार गठबंधन- डॉ दिनेश शर्मा

मुंबई। उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने कहा महाराष्ट्र में भाजपा ...