Breaking News

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्री जल्द निजी हेल्थकेयर से करेंगे मुलाकात

देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन गुरुवार को मामले के प्रबंधन के लिए निजी हेल्थकेयर इकाइयों के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि निजी क्षेत्र भी कोरोनावायरस के प्रबंधन के लिए भी जुटेगा। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री आज शाम प्रमुख साझेदारों के साथ बैठक करेंगे।

साथ ही बयान में जानकारी दी गई है कि 4 मार्च से यूनिवर्सल स्क्रीनिंग अनिवार्य कर दी गई है और यह बुधवार शाम से अधिकांश हवाईअड्डों पर शुरू हो गई है। राज्य द्वारा स्क्रीनिंग के लिए अतिरिक्त कर्मचारी मुहैया कराए जा रहे हैं।

वर्तमान में देश में कोरोना वायरस के 29 मामलों की पुष्टि हुई है। कुल 3,542 सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है, जिसमें से 29 कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं सरकार ने जानकारी दी कि फिलहाल करीब 29 हजार लोगों की निगरानी जारी है। कोरोना वायरस का असर सामने आने में अधिकतम दो हफ्ते लग रहे हैं। इसलिए दुनिया भर में वायरस के संदिग्धों को 2 हफ्ते के लिए निगरानी में रखा जा रहा है।

About News Room lko

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...