देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैलता ही जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस के कुल 69,878 नए मामले सामने आए हैं और देश में अब कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा 29,75,701 तक पहुंच गया है.
आँकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 63631 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हुये हैं और अब तक कुल 22,22,577 लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 74.69 प्रतिशत हो गया है. फिलहाल देश में कोरोना के कुल 697330 एक्टिव मामले हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण 945 लोगों की मौत हो गई है और अबतक देश में कुल 55794 लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हो चुकी है.
वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार अबतक देश में कुल 3.44 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं. शुक्रवार को देशभर में रिकॉर्ड 1,023,836 कोरोना टेस्ट किए गए हैं, जो एक दिन में हुए सबसे ज्यादा टेस्ट हैं.