Xiaomi ने Mi Fan Festival 2021 की घोषणा कर दी है. इस सेल का आयोजन मी होम रिटेल स्टोर्स और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर किया जाएगा. इस दौरान कंपनी के ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट्स दिए जाएंगे.
कंपनी की वेबसाइट सेल की शुरुआत 8 अप्रैल से होगी और ये 13 अप्रैल तक जारी रहेगी. वहीं, रिटेल स्टोर्स पर सेल की शुरुआत 6 अप्रैल से हो गई है और ये 17 मई को खत्म होगी. इसी दौरान कंपनी अपने Note सीरीज के पॉपुलर फोन Redmi Note 9 पर बड़ा डिस्काउंट देगी.
कंपनी ने एक प्रेस रिलीज के जरिए जानकारी दी है कि कल से शुरू होने वाली मी फैन फेस्टिवल 2021 सेल के दौरान सुबह 10 बजे शाओमी की वेबसाइट पर क्रेजी डील्स के तहत Redmi Note 9 पर 8,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. फिलहाल कंपनी ने ये साफ नहीं किया है कि फोन के तीन वेरिएंट्स में से ये डिस्काउंट किस पर दिया जाएगा. संभव है कि ये डिस्काउंट सभी वेरिएंट्स पर दिया जाए या किसी एक पर ही.
Redmi Note 9 को भारत में पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया गया था. फिलहाल कंपनी की वेबसाइट पर इसका 4GB+64GB वेरिएंट 10,999 रुपये में, 4GB+128GB वेरिएंट 12,999 रुपये में और 6GB+128GB वेरिएंट 13,999 रुपये में लिस्टेड है.
अगर तीनों ही वेरिेएंट्स पर 8,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जाता है तो ग्राहक इन्हें क्रमश: 2,999 रुपये, 4,999 रुपये और 5,999 रुपये में खरीद पाएंगे. हालांकि, इन कीमतों की पुष्टि वेबसाइट पर सेल शुरू होने के बाद हो पाएगी. साथ ही अभी ये भी साफ नहीं है कि सेल के दौरान सुबह 10 बजे जब ये डील ग्राहकों को ऑफर की जाएगी. तब इसके कितने यूनिट्स स्टॉक में रखे जाएंगे.
Redmi Note 9 के मेजर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये 6.53-इंच फुल-HD+ (1,080×2,340 पिक्सल) डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G85 प्रोसेसर, 48MP क्वॉड कैमरा सेटअप, 13MP सेल्फी कैमरा और 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,020mAh की बैटरी मिलती है.