मुंबई। रिलायंस जियो, विश्व की सबसे बड़ी मोबाइल डेटा ऑपरेटर रिलायंस जियो ने आज अपने नए ऑल-इन-वन प्लान्स को जारी करने की घोषणा की है। ये प्लान कंपनी यूजर्स को 300% ज्यादा बेनिफिट्स ऑफर्स प्रदान करेंगे। इसके साथ ही जियो अपने ग्राहकों को विश्व में सबसे सस्ती दरों पर बेहतरीन सर्विस प्रदान करने का अपना वादा पूरा कर रही है।
कंपनी के नए टैरिफ प्लान 6 दिसंबर से लागू होंगे। इन सभी नए प्लान्स को कंपनी के मौजूद टचप्वाइंट्स से चुना जा सकता है।
ऑल-इन-वन प्लान में प्रतिदिन 1.5GB
नए प्लान्स के तहत 199 रुपए एक महीने की वैधता, 399 रुपए 2 महीने की वैधता, 555 रुपए 3 महीने की वैधता, 2199 रुपए 12 महीने की वैधता के साथ हैं।
जियो के ऑल इन वन प्लान्स एफयूपी लिमिट के साथ आते हैं। जिसके तहत जियो से जियो कॉलिंग फ्री है। वहीं एफयूपी से नॉन जियो मोबाइल पर कॉल प्लान के अनुसार 1000 मिनट, 2000 मिनट, 3000 मिनट और 12000 मिनट तक फ्री हैं।