Breaking News

यासीन मलिक की पार्टी JKLF प्रतिबंधित

नई दिल्ली। आतंकी रोधी कानून के तहत कार्रवाई करते हुए केंद्र सरकार ने यासीन मलिक के नेतृत्व वाले दल जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट JKLF पर प्रतिबंध लगा दिया है।

JKLF हुर्रियत कॉन्फ्रेंस का हिस्सा

जेकेएलएफ JKLF हुर्रियत कॉन्फ्रेंस का हिस्सा है। इससे पहले केंद्र सरकार ने बीते 1 मार्च को जम्मू-कश्मीर के संगठन जमात-ए-इस्लामी पर यह कहते हुए प्रतिबंध लगा दिया था कि इस संगठन का संबंध आतंकी संगठनों के साथ रहा है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपने एक आदेश में जमात-ए-इस्लामी को गैरकानूनी संगठन बताते हुए उसपर बैन लगाया था। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया था कि जमात-ए-इस्लामी, जम्मू कश्मीर के आतंकी संगठनों के साथ नजदीकी संबंध रहे हैं। इतना ही नहीं यह संगठन जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त दूसरी जगहों पर भी चरमपंथियों और आतंकियों की मदद करती रही है।

 

About Samar Saleel

Check Also

‘दोषसिद्धि नैतिक नहीं, साक्ष्य आधारित ही हो सकती है’, अदालत ने अपहरण-हत्या केस में रणदीप सिंह को बरी किया

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी मामले में नैतिक दोषसिद्धि नहीं हो सकती। अदालतें केवल ...