Breaking News

कोरोना से राहत: एक्टिव केस में अब तक की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट, 28 हजार 132 केस कम हुए

देश में कोरोना के एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में तेजी से गिरावट आ रही है. सोमवार को इसमें 28 हजार 132 की कमी आई. यह अब तक की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट है. इससे पहले 21 सितंबर को सबसे अधिक 28 हजार 653 एक्टिव केस कम हुए थे.

कुल संक्रमितों की बात करें तो यह आंकड़ा 79 लाख 44 हजार 128 हो गया है.

सोमवार को 35 हजार 932 मामले सामने आए. 98 दिन बाद ऐसा है, जब 40 हजार से कम केस रिपोर्ट हुए. इससे पहले 21 जुलाई को &9 हजार 170 लोग संक्रमित पाए गए थे. अ’छी बात यह है कि अब तक 71 लाख 98 हजार 660 लोग ठीक भी हो चुके हैं. सोमवार को 482 मरीजों की मौत हुई. 113 दिन में दूसरी बार मौत का आंकड़ा 500 से कम रहा. इससे पहले 5 जुलाई को 421 मौतें दर्ज की गई थीं. देश में कोरोना से अब तक 1 लाख 19 हजार 535 मरीजों की मौत हो चुकी है.

टॉप-5 संक्रमित देशों में भारत का रिकवरी रेट सबसे अच्छा

रिकवरी के मामले में भारत दुनिया के पांच सबसे संक्रमित देशों में टॉप पर है. भारत में रिकवरी रेट 90 फीसदी से ज्यादा है. मतलब हर 100 मरीज में 90 लोग ठीक हो रहे हैं. बेहतर रिकवरी के मामले में ब्राजील दूसरे नंबर पर है. यहां का रिकवरी रेट 89.65 फीसदी और रूस का 74.84 फीसदी है. सबसे खराब हालत फ्रांस की है. यहां अब तक 9.69 फीसदी मरीज ही रिकवर हो पाए हैं.

About Aditya Jaiswal

Check Also

फिट इण्डिया वीक समारोह 2024 में विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों ने स्वयं को फिट रखने की शपथ ली

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो एनबी सिंह के कुशल मार्गदर्शन में ...