Breaking News

इन आसान तरीकों से हटाएं ऊनी कपड़ों के रोंयें…

ठंड का मौसम आ चुका है, तो यकीनन आपने भी ऊनी कपड़े पहनना शुरू कर दिया होगा, लेकिन अक्सर हम देखते हैं कि ऊनी कपड़ों पर रोंएं निकल आते हैं, जिसके कारण नए ऊनी कपड़े भी पुराने व डल नजर आते हैं। उन कपड़ों को पहनने का मन ही नहीं करता। अगर आपके पास भी कुछ ऐसे ऊनी कपड़ों हैं, जिन पर रोंएं निकल आए हैं तो उसे अलमारी में बंद करके रखने की बजाय बाहर निकालें। आज हम आपको ऊनी कपड़ों के रोंएं निकालने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें जानने के बाद आप सभी ऊनी कपड़ों के रोंएं आसानी से निकाल पाएंगे और फिर बेझिझक उन कपड़ों का इस्तेमाल कर पाएंगे-

लिंट रिमूवर
अगर आप बिना किसी झंझट के ऊनी कपड़ों के रोंएं हटाना चाहते हैं तो आप मार्केट से लिंट रिमूवर खरीद लीजिए। यह बहुत अधिक महंगा भी नहीं आता। ऐसे में आप इसे एक बार खरीदकर बार−बार इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने सभी ऊनी कपड़ों के रोंएं आसानी से हटा सकते हैं।

रेजर का इस्तेमाल
अगर आप ऊनी कपड़ों के रोंएं हटाने के लिए अलग से पैसे खर्च नहीं करना चाहते तो रेजर का इस्तेमाल करना अच्छा आईडिया हो सकता है। आप शेविंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रेजर की मदद से ऊनी कपड़ों के रोंएं हटाएं। बस कपड़े को किसी समतल जगह जैसे जमीन पर बिछाएं और रेजर से आराम से रोंएं हटाएं। हालांकि रेजर का इस्तेमाल ध्यान से करें।

प्यूमिक स्टोन की मदद
आपको शायद पता ना हो, लेकिन प्यूमिक स्टोन भी ऊनी कपड़ों के रोंएं हटा सकता है। हालांकि इसके इस्तेमाल के दौरान आप बहुत अधिक हार्श ना हों। बस पैरों को रगड़ने वाला प्यूमिक स्टोन लें और फिर उसे हल्के हाथों से उन कपड़ों पर रगड़ें, जिन पर रोंएं निकल आए हैं। आप देखेंगे कि काफी हद तक रोंएं हट गए हैं।

इसका रखें ध्यान
वैसे तो आप ऊनी कपड़ों के रोंएं कुछ आसान तरीकों से हटा सकते हैं, लेकिन उन्हें सालों साल नया बनाए रखने के लिए या उन पर रोंएं ना आए, इसका ध्यान भी रखना बेहद जरूरी है। ऊनी कपड़ों पर रोंएं आने का मुख्य कारण है उन्हें पहनकर सोना या फिर उन्हें गलत तरीके से धोना। इसलिए कभी भी ऐसे कपड़ों को पहनकर सोने की भूल ना करें। वहीं इन्हें धोते समय भी कुछ बातों का खास ध्यान रखें। जैसे ऊनी कपड़ों को उनके लिए बने खास डिटर्जेंट की मदद से ही धोएं। वैसे अगर आपके पास अलग से डिटर्जेंट नहीं है तो आप बेबी शैम्पू या सामान्य शैम्पू की मदद से भी कपड़े धो सकते हैं। इसके अलावा कभी भी ऊनी कपड़ों को गर्म पानी में धोने की भूल ना करें। इससे उनके रोंएं निकल जाते हैं।

About Samar Saleel

Check Also

इस रोग में शरीर में ही बनने लगता है अल्कोहल, लक्षण ऐसे जैसे हो शराब का नशा

अल्कोहल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जाता है। इससे मेटाबॉलिज्म से लेकर कैंसर जैसी गंभीर ...