Breaking News

यूपी में आज ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट सम्मेलन का आगाज, ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, इन इलाकों में जानें से बचें

यूपी में आज ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट सम्मेलन का आगाज हो रहा है। लखनऊ से इसकी शुरुआत हो रही है। इसके लिए आज पीएम, राष्ट्रपति संग अन्य नेता और कई देशी-विदेशी निवेशक भी लखनऊ आएंगे।

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होंगी उद्योग जगत की नामचीन हस्तियां, पढ़े पूरी खबर

यूपी में आज ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट सम्मेलन का आगाज

कार्यक्रम के लिए आने वाले वीआईपी मूवमेंट के दौरान जाम की समस्या पैदा न हो और सभी की सुरक्षा बनी रहे इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार, शनिवार और रविवार को लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्ट किया है। डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने बताया डायवर्जन सुबह 07 बजे से शुरू होकर कार्यक्रम खत्म होने तक लागू रहेगा।

यूपी ग्लोबल समिट से मिलेगा फायदा, मजबूत होगी यूपी की अर्थ व्यवस्था

यहां से जा सकेंगे
– अमौसी कामर्शियल मोड़ से बांए होकर
– सेक्टर-7 वृन्दावन योजना सेक्टर 8 अमेटी इण्टर नेशनल स्कूल, उतरेठिया शहीद पथ रेलवे क्रासिंग से उतरेठिया रेलवे स्टेशन रोड या तेलीबाग
– सेक्टर-8 से शहीद पथ अण्डरपास चैराहा उतरेठिया शहीद पथ रेलवे क्रासिंग अण्डर पास से दाहिने उतरेठिया रेलवे स्टेशन रोड या तेलीबाग
– सेक्टर-9 मामा तिराहा से चिरैयाबाग तेलीबाग या ज्ञान सरोवर नहर पुल कालिन्दी पार्क मोड़
– ज्ञान सरोवर नहर पुल चिरैयाबाग तेलीबाग या नहर रोड
– सेक्टर-16 से ज्ञान सरोवर विद्यालय नहर पुल चैराहा या सेक्टर-17 से नहर पुल चैराहा
– सेक्टर-18,17 वृन्दावन योजनाए कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन रोड
– सेक्टर-15 सपना इनक्लेव तिराहे से सेक्टर 18 चैराहा या ट्रामा सेंटर चैराहा से नहर पुल, आवास विकास गेट पीजीआई तिराहा
– सेक्टर-18 वृन्दावन योजना चैराहे से कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन रोड या सेक्टर-19,13 नहर पुल चौराहा, उतरेठिया शहीद पथ रेलवे क्रासिंग अण्डरपास से वृन्दावन योजना, तेलीबाग
– सेक्टर-13 नहर पुल चैराहे से सेक्टर-19 तिराहा या उतरेठिया रेलवे स्टेशन रोड, उतरेठिया शहीद पथ रेलवे क्रासिंग अंडरपास से वृन्दावन सेक्टर-7 सी तिराहे से तेलीबाग

तुर्की-सीरिया में आए भयंकर भूकंप से लोगो में भय, मृतकों की संख्या 21 हजार के पार

यहां रहेगी रोक
– अमौसी एयरपोर्ट वीआईपी मोड़ से अमौसी एयरपोर्ट के अंदर
– सेक्टर-7 वृन्दावन योजना से चिरैयाबाग, शहीद पथ अण्डरपास से सेक्टर 9 से सेक्टर15 से कार्यक्रम स्थल
– सेक्टर-8 वृन्दावन योजना शहीद पथ अण्डरपास चैराहे से सेक्टर 10 सेक्टर 15 से कार्यक्रम स्थल
– सेक्टर-9 से मामा तिराहा से सेक्टर 10
– सेक्टर-9 ऐलिड अपार्टमेन्ट से सेक्टर 11, 12 से 15 वृन्दावन योजना
– ज्ञान सरोवर नहर पुल से सेक्टर 11,12, 15 वृन्दावन योजना से कार्यक्रम स्थल
– सेक्टर-16 बड़ी पानी की टंकी वृन्दावन योजना चैराहे सेक्टर 15, कार्यक्रम स्थल
– सेक्टर-18 न्यू ट्रामा सेंटर चैराहे से सपना इनक्लेव, सेक्टर 15, 18 चैराहा
– सेक्टर-15 सपना इनक्लेव तिराहे से सेक्टर 15, कार्यक्रम स्थल
– 10 सेक्टर-18 वृन्दावन योजना चैराहे से 15 कार्यक्रम स्थल से सेक्टर-14 नहर पुल चैराहा
– सेक्टर-13 नहर पुल सेक्टर 15 वृन्दावन योजना कार्यक्रम
– सेक्टर-10 उतरेठिया रेलवे स्टेशन रोड तिराहे से सेक्टर-15 कार्यक्रम स्थल
– 13 सेक्टर-11 वृन्दावन योजना पानी टंकी से सेक्टर-12 नहर पुल चैराहा से सेक्टर-15 कार्यक्रम स्थल
– कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन्स शिव मंदिर तिराहे से सेक्टर-18,1 5 कार्यक्रम स्थल

About News Room lko

Check Also

राहुल गांधी के अंकल सैम लेकर आए हैं जनता की सम्पत्ति को हड़पने का नया प्लान- डा दिनेश शर्मा

• कांग्रेस पहले से ही माहिर रही है जनता के पैसे का बंदरबांट करने में ...