देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं. कोरोना के साये के बीच गाइलाइन्स का पालन करते हुए रिहर्सल की जा रही है. वहीं इस बार रिपब्लिक डे परेड में दिल्ली की झांकी नहीं दिखाई देगी.
दरअसल देश में आजादी की 75वीं सालगिरह पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी को लेकर दिल्ली सरकार इस बार ‘उम्मीदों का दिल्ली शहर’ थीम पर झांकी तैयार करने की योजना लेकर आई थी.
दिल्ली सरकार की तरफ से पब्लिक नोटिस भी जारी किया गया था. वहीं अब जानकारी मिली है कि दिल्ली सरकार की इस झांकी को केंद्र सरकार की चयन समिति की तरफ से हरी झंडी नहीं मिल सकी है.
ऐसा पहली बार नहीं है कि दिल्ली की झांकी का चयन गणतंत्र दिवस परेड के लिए नहीं हो सका है. इससे पहले साल 2018 और साल 2020 में भी दिल्ली सरकार की झांकी का चयन नहीं हो सका था.
साल 2017 में दिल्ली सरकार की तरफ से दिल्ली के स्कूली सिस्टम पर आधारित झांकी को भेजा था. साल 2019 में दिल्ली की तरफ से महात्मा गांधी पर आधारित झांकी तैयार की गई थी.