Breaking News

उत्तर पश्चिम भारत में कडाके की ठंड से लोग हो रहे बेहाल, मौसम विभाग के अनुसार कोहरे का सितम अभी रहेगा जारी

देश के कई राज्यों में खासकर उत्तर भारत में जबरदस्त ठंड पड़ रही है.  मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों तक दिल्ली, बिहार, यूपी, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कोल्ड डे का अनुमान लगाया है.

मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर-पश्चिम भारत में एक और पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका असर 21 जनवरी के बाद देखने को मिल सकता है. दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बिहार में अगले दो दिनों में भारी कोहरा पड़ सकता है.

उत्तर भारत के पहाड़ों पर एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ आने से कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. इसके साथ-साथ देश में अभी शीतलहर का प्रकोप खत्म नहीं होगा.

पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर पश्चिम भारत में शुक्रवार से रविवार तक बारिश होने का अनुमान है. हिमालयी क्षेत्रों यानी हिमाचल प्रदेश, जम्मू, कश्मीर और उत्तराखंड में 18 जनवरी की रात से ही मौसम बदलने की शुरुआत हो सकती है.

 

About News Room lko

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...