Breaking News

सीएम योगी के नए सलाहकार बने रिटायर्ड IAS अरविंद कुमार, पढ़े पूरी खबर

रिटायर्ड आईएएस अफसर अरविंद कुमार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का औद्योगिक सलाहकार नियुक्त किया गया है। वह 29 फरवरी 2024 तक सीएम के सलाहकार होंगे।

वर्ष 1988 बैच के आईएएस अधिकारी अरविंद इसी साल 28 फरवरी को रिटायर हुए हैं। वह औद्योगिक विकास आयुक्त और अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास विभाग के पद पर थे।

अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। अरविंद कुमार बतौर सलाहकार राज्य के त्वरित अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास के लिए मुख्यमंत्री परामर्श देंगे। उनका कार्यकाल 29 फरवरी 2024 तक होगा।

यह पद अस्थाई नि:संवर्गीय है। माना जा रहा है कि उनके औद्योगिक निवेश को लेकर अनुभव के चलते ही उन्हें यह नई जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि इसके पहले अवनीश अवस्थी को सेवानिवृति के बाद सीएम योगी का सलाहकार बनाया गया था।

उनके कार्यकाल में ही ग्लोबल इंवेस्टर समिट हुई थी। समिट के जरिए प्रदेश को 33.50 लाख करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। इसमें अरविंद कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी जिसे ध्यान में रखते हुए उन्हें मुख्यमंत्री का औद्योगिक सलाहकार बनाया गया है।

About News Room lko

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...