Breaking News

दंगल का हुआ आयोजन

डीह/रायबरेली। विकास क्षेत्र के सिरसी गांव में दंगल का आयोजन हुआ। दंगल का आयोजन पूर्व प्रधान जगत प्रताप सिंह बघेल ने किया। विशिष्ट अतिथि अमित सिंह चौहान शारीरिक प्रमुख व सह प्रांत कार्यवाह अवध प्रांत सजय सिह थे। जहां पर दूरदराज से आए हुए पहलवानों के द्वारा अपने-अपने कर्तव्य दिखाए।

शिक्षक संघ के चंदेल गुट की जिला इकाई का चुनाव संपन्न, अशोक शुक्ल को मिली अध्यक्ष की जिम्मेदारी तो सोमेश सिंह बने मंत्री

दंगल में महिला पहलवानों ने दो -दो हाथ किए। जिसमें बरगदही लालगंज की प्राची यादव व सविता डलमऊ के बीच संघर्ष हुआ, जिसमें प्राची बरगदही लालगंज ने अपना जीत का खाता खोला। जहां पर चैम्पियन कुश्ती के लिए मेला कमेटी के आयोजक जगत प्रताप सिंह बघेल ने 51सो रुपए रखा।

चैम्पियन कुश्ती के लिये झब्बरा के पहलवान बीरेन्द व सन्दीप लखनऊ के बीच हुआ। इस मौके पर पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष रणजीत सिंह, सोनू सिंह, विजय विक्रम सिंह, आशुतोष सिंह, शुभम अग्रहरि, मनीष तिवारी, राजकुमार सिंह, राम बक्स सिंह, दीपू सिह, मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्रा, महामंत्री राजकुमार द्विवेदी मौजूद रहे। जहां पर चैम्पियन कुश्ती विजयी बीरेंद्र झब्बरा ने जीता।

सांकेतिक धरने का हुआ आयोजन

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

मुस्लिम सामूहिक निकाह कमेटी के मंच से सद्भावना का सन्देश, गरीब बेटियों की हुई सामूहिक शादी

लखनऊ। मुस्लिम इजतिमाई निकाह कमेटी (Muslim Ijtimai Nikah Committee) का 17 वां सम्मेलन (17th Conference) ...