रायबरेली। रविवार को दोपहर एक बजे से सांकेतिक धरना प्रदर्शन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने किया गया। धरने को समर्थन देने के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष महेंद्र यादव एवं महामंत्री शैलेश यादव भी उपस्थित हुए। धरना स्थल पर खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय विरेन्द्र कनौजिया आए और दोनो संगठनों से वार्ता कर सभी बिंदुओं पर त्वरित निदान का आश्वासन दिया गया।
…ऐसे मामले दुनिया में भारत की छवि को धूमिल कर रहे
ओम प्रकाश के संबंध में ये कहा की उनका वेतन कल बहल कर दिया जाएगा। तथा उनका चिकित्सीय परीक्षण जल्द ही करा दिया जायेगा। उसके उपरांत धरना समाप्त कर दिया गया। इस अवसर पर डीपीए के राजवंत, अशोक प्रियदर्शी, सुनील यादव, राकेश चौधरी, मुनीश कुमार, प्रदीप सिंह, श्रवण कुमार, शिवप्रताप मौर्य, आशीष चौधरी, शिवनंदन, अमरसिंह, ओमप्रकाश, ननकऊ, आशीष गौरा, प्राथमिक शिक्षक शिक्षक संघ के महेंद्र यादव महामंत्री शैलेश यादव रामप्रसाद, गौरव यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा