भारतीय क्रिकेट टीम के तूफानी बल्लेबाज ऋषभ पंत ने चौथो टेस्ट मैच में शतक जड़कर पिच की आलोचना करने वालों को करारा जवाब दिया। ऋषभ पंत ने साथ ही एक बड़ी कामयाबी भी हासिल कर ली है। टीम के बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत में टेस्ट शतक जड़ने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को 101 रन की पारी खेली और अपने करियर का तीसरा शतक जड़ा। पंत से पहले यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलिक्रस्ट कर चुके हैं जिन्होंने इन देशों में टेस्ट में शतक जड़ा है।
इस बीच पंत सवार्धक शतक जड़ने वाले भारत के तीसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। यह शतक जड़ने के साथ ही उन्होंने भारत के एक अन्य विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की बराबरी कर ली जिन्होंने 50 टेस्ट मैचों में तीन शतक जडे हैं। इस सूची में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पहले स्थान पर हैं जिन्होंने 144 पारियों में टेस्ट में छह शतक जड़े हैं।