पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी शाओमी आज अपने घरेलू बाजार में नई स्मार्टफोन सीरीज Xiaomi civi को लॉन्च करने जा रही है. इसे मिड-रेंज हैंडसेट के तौर पर किया जा सकता है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के अलावा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया गया है.
Xiaomi civi में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लैंस मौजूद है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Xiaomi Civi का भारत में iQOO Z5 स्मार्टफोन से मुकाबला होगा. इसमें 6.67 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2400 पिक्सल) है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर का यूज किया गया है. इसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.