औरैया। जिले के ऐरवाकटरा क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बीती रात्रि तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां बहराइच से जयपुर जा रही रोड़वेज बस एक डंफर से टकरा गई जिससे भीषण हादसा हो गया। हादसे में 25 सवारियां घायल हो गयीं जिन्हें उपचार हेतु रिम्स सैंफई के अलावा सीएचसी एरवाकटरा में भर्ती कराया गया है। घायलों में सात यात्रियों की हालत गंभीर बतायी गयी है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार की सुबह यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीती शाम रोडवेज बस नम्बर यूपी 40 टी 9010 बहराइच से 56 सवारियां लेकर जयपुर के लिए चली थी। बस को चालक शमीम अहमद चला रहा था। रात्रि में लगभग 01 बजे तेज रफ्तार रोडवेज बस जिले के थाना एरवाकटरा क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर नगला दौलत गांव के पास माइल नम्बर 136 के पास पहुंची ही थी तभी आगे जा रहे डंफर में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे रोड़वेज बस के परखच्चे उड़ गये और उसमें बैठी सवारियों की नींद उड़ गई और चीख-पुकार मच गयी, घटना में 25 सवारियां घायल हो गयीं जिसमें नेपाल के निवासी भी शामिल हैं।
भीषण टक्कर की आवाज सुन ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य शुरू करते हुए सवारियों को बस से निकालने के साथ यूपीडा की एम्बुलेंस की सहायता से सभी गंभीर घायलों को उपचार हेतु रिम्स सैंफई व अन्य घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ऐरवाकटरा में भिजवाया। चिकित्सकों ने बताया कि घायलों में सात लोगों की हालत चिंताजनक है।
एम्बुलेंस की सहायता से पहुंचा अस्पताल – घटना की जानकारी होते ही थानाध्यक्ष एरवाकटरा रामसहाय पटेल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए, कुछ देर बाद क्षेत्राधिकारी बिधूना महेन्द्र प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने यूपीडा की एम्बुलेंस की सहायता से सभी गंभीर घायलों को रिम्स सैंफई व कम घायलों जिनमें नागर पुत्र नन्दाराम, निर्मल रत्री पुत्र गंगाराम, रमेश रत्री पुत्र कांसीराम, बाल कुमारी पुत्री सूरज खन्द्रा, देवेन्द्र भंडारी पुत्र गंगा राम व दिल बहादुर पुत्र देव बहादुर सभी निवासी नेपाल एवं अनिल कुमार पुत्र देवतादीन निवासी श्रावस्ती, पवन कुमार पुत्र शिवनाथ व रामबाबू पुत्र दहलो सिंह निवासी बहराइच को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ऐरवाकटरा उपचार हेतु भिजवाया।
घायलों में शामिल लोगों के नाम
1-समीम ड्राइवर(53) बहराइच
2-काजल पुत्री बलराम बहराइच(23)
3-वेवी सिंह पत्नी बलराम(50) बहराइच
4-बलराम पुत्र सालिग सिंह (50)बहराइच
5-अमरीत पुत्र बहादुर 24 नेपाल
6-दिलबहादुर पुत्र प्रेमबहादुर 58 नेपाल
7- लक्ष्मी पटेल पुत्री विजय पटेल 22 बड़ोदरा
8-पूरन थापा पुत्र बालाराम थापा 55 अहमदाबाद
9-हनोंद्र बहादुर थापा पुत्र धोजे थापा 52 नेपाल
10- मजीद पुत्र नान बाबू 25 श्रावस्ती
11-अनिल कुमार पुत्र देवतादीन कश्यप 30 श्रावस्ती
12-मोहन बहादुर पुत्र नरबहादुर 41 नेपाल
13-योगेंद्र यादव पुत्र राम नक्षत्र 26 बहराइच
14- मनोज पुत्र लोकेंद्र भाई केजी 27 अहमदाबाद
15-अशोक पुत्र राम मनोरथ 21 बहराइच
16- प्रेम सिंह पुत्र पदम सिंह 57 नेपाल
17-आसाराम पुत्र परशुराम 20 बहराइच
18-अजय कुमार रामनरेश 21 बहराइच
19-नागर पुत्र नंदाराम नेपाल
20-देवन्त भंडारी पुत्र नंदाराम
21-पवन पुत्र शिवनाथ
22-रामबाबू पुत्र बहलो सिंह
23-बालकुमारी पत्नी रामबहादुर नेपाल
24-निठमत पुत्र गंगाराम नेपाल
25-रमेश खत्री पुत्र काशीराम नेपाल
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर