लखनऊ। विकास खंड गोमती नगर के शिवा जी पार्क में राष्ट्रीय स्वय सेवक संघ की चार शाखाओं द्वारा संयुक्त रूप से योग दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया.
शिक्षक बीएल तिवारी और मनीराम के निर्देशन में स्वय सेवकों ने प्राणायाम,सूर्य नमस्कार पद्मासन, गोमुखासन ताड़ासन, पर्वतासन भुजंगासन, हलासन सर्वांगासन, वज्रासन, पवनमुक्तासन, चक्रासन, बालासन, गरूणासन, पर्वतासन, वीरासन, सुप्तवज्रासन, धनुरासन व त्रिकोणासन किया.
इस अवसर पर नगर कार्यवाह राजीव पंडित, कैलाश चंद्र शर्मा रमाकांत, हेमवंत, सौरभ तिवारी विनोद तिवारी, अलोपी शंकर मौर्य, राजेन्द्र, यतेंद्र कुमार अशोक, जय शंकर, हरीश सहित बड़ी संख्या में स्वय सेवक उपस्थित रहे.