Breaking News

भारत-चीन टेंशन से दिनभर घबराया शेयर बाजार, बंद होने के समय संभला, बढ़त पर बंद

भारत-चीन के बीच तनाव बढऩे की खबर के बाद शेयर बाजार में आज मंगलवार 16 जून को कारोबार के दौरान बिकवाली शुरू हो गई, लेकिन लडख़ड़ाने के बाद ही शेयर बाजार संभल गया और हरे निशान पर बंद हुआ. दिनभर की उथल-पुथल के बाद सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त पर बंद हुए. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1.13 फीसदी की तेजी के साथ 376.42 अंक ऊपर 33605.22 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.02 फीसदी बढ़कर 100.30 अंक ऊपर 9914 के स्तर पर बंद हुआ.

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, यूपीएल, इंफोसिस, कोटक बैंक, हीरो मोटोकॉर्प और वेदांता लिमिटेड के शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, इंफ्राटेल, एक्सिस बैंक, गेल, टेक महिंद्रा, आईओसी, आईटीसी, भारती एयरटेल और आईओसी के शेयर लाल निशान पर बंद हुए.

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज एफएमसीजी, रियल्टी, पीएसयू बैंक और फार्मा के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए. इनमें मीडिया, आईटी, ऑटो, मेटल, बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं.

दिनभर ऐसा रहा बाजार का हाल

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 722.08 अंक (2.17 फीसदी) ऊपर 33950.88 के स्तर पर खुला था. वहीं निफ्टी 2.14 फीसदी यानी 209.80 अंकों की बढ़त के साथ 10023.50 के स्तर पर खुला था. इसके बाद भारत-चीन के बीच तनाव की खबरों के बीच शेयर बाजार में बिकवाली देखी गई. दोपहर 1.38 बजे सेंसेक्स 181.66 अंकों के नुकसान के साथ 33,047.14 के स्तर पर आ गया था. वहीं निफ्टी भी 59.95 अंक टूटकर 9,753.75  के स्तर पर आ गया था.

पिछले कारोबारी दिन लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार

पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था. सेंसेक्स 1.63 फीसदी की गिरावट के साथ 552.09 अंक नीचे 33228.80 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 1.60 फीसदी गिरकर 159.20 अंक नीचे 9813.70 के स्तर पर बंद हुआ था.

About Aditya Jaiswal

Check Also

एक लाख डॉलर की ओर बढ़ रहा बिटकॉइन, पहली बार क्रिप्टोकरेंसी का भाव 97,000 डॉलर के पार पहुंचा

बिटकॉइन की कीमत गुरुवार को 100,000 डॉलर के करीब पहुंच गई। पहली बार इसकी कीमत ...