Breaking News

सचिन ने की सफाई की अपील

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने लोगों से शहर और अपने आस-पास की जगहों को साफ रखने की अपील की और कहा कि इससे न केवल शहर की सुंदरता बढ़ेगी बल्कि इससे वातावरण भी स्वस्थ बनेगा। केंद्र सरकार के ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान को समर्थन देने एवं स्वच्छता का संदेश फैलान के उद्देश्य से सचिन झाड़ू हाथ में लेकर उपनगरीय बांद्रा की सड़को को साफ करने पहुंचे।
सचिन ने पत्रकारों से कहा, ‘‘कचरापेटी होने के बावजूद कचरा यहां-वहां फेंक दिया जाता है। मैं सबसे अनुरोध करना चाहता हूं कि कूड़ा न फैलाए तथा शहर को गंदा न करें।’’ इस अभियान में भाग लेने के बाद सचिन ने एक ट्विट में लिखा कि हमें भारत को स्वच्छ रखने के लिए अपना योगदान देना चाहिए। इसलिए अपने दोस्तों के साथ सड़कों पर जाएं और एकसाथ भारत को साफ करें।

About Samar Saleel

Check Also

RCB के कप्तान ने हार के लिए सिराज एंड कंपनी को ठहराया कसूरवार, हार्दिक ने बुमराह-सूर्या की तारीफ की

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को लगता है कि उनकी टीम के गेंदबाजी ...