क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने लोगों से शहर और अपने आस-पास की जगहों को साफ रखने की अपील की और कहा कि इससे न केवल शहर की सुंदरता बढ़ेगी बल्कि इससे वातावरण भी स्वस्थ बनेगा। केंद्र सरकार के ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान को समर्थन देने एवं स्वच्छता का संदेश फैलान के उद्देश्य से सचिन झाड़ू हाथ में लेकर उपनगरीय बांद्रा की सड़को को साफ करने पहुंचे।
सचिन ने पत्रकारों से कहा, ‘‘कचरापेटी होने के बावजूद कचरा यहां-वहां फेंक दिया जाता है। मैं सबसे अनुरोध करना चाहता हूं कि कूड़ा न फैलाए तथा शहर को गंदा न करें।’’ इस अभियान में भाग लेने के बाद सचिन ने एक ट्विट में लिखा कि हमें भारत को स्वच्छ रखने के लिए अपना योगदान देना चाहिए। इसलिए अपने दोस्तों के साथ सड़कों पर जाएं और एकसाथ भारत को साफ करें।
Tags campaign cricketer Sachin Tendulkar garbage Mumbai sanitation service
Check Also
थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...