ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में पिछले 24 घंटे के दौरान ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन यूपी के कई शहरों में सोमवार सुबह पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदल गई हैं.अमेरिकी क्रूड 0.79 प्रतिशत गिरकर 88.38 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। घरेलू स्तर पर तेल बेचने वाली कंपनी भारत पेट्रोलियम के अनुसार, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज भी टिकाव रहा है।
सरकारी तेल कंपनियों ने आज सुबह जारी किए रेट में यूपी की राजधानी लखनऊ और नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बढ़ोतरी की है. हालांकि, दिल्ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में आज भी तेल कीमतें स्थिर बनी हुई हैं.जिसकी वजह से दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है।
शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
श्रीगंगानगर 113.48 98.24
परभणी 109.45 95.85
गोरखपुर 96.74 89.92
रांची 99.84 94.65
पटना 107.24 94.04
जयपुर 108.48 93.72
अगरतला 99.49 88.44
आगरा 96.35 89.52
लखनऊ 96.57 89.76
पोर्ट ब्लेयर 84.10 79.74
देहरादून – 95.28 90.34
चेन्नई 102.63 94.24
मुंबई 106.31 94.27
भोपाल 108.65 93.90
धनबाद 99.80 94.60
फरीदाबाद 97.49 90.35
गंगटोक 102.70 89.70
गाजियाबाद 96.58 89.75
ऐसे चेक करें अपने शहर का रेट
आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.