Breaking News

औरैया में मतदान कार्मिकों का डेटाबेस ना भरने पर रूकेगा वेतन : एडीएम

औरैया। जिले में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन हेतु मतदान कर्मियों का डेटाबेस ईपीडीएस सॉफ्टवेयर में ऑनलाइन दर्ज न होने पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी रेखा एस चौहान ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि डेटाबेस ना भरने वाले कर्मियों का वेतन रोका जायेगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सोमवार को बताया कि चुनाव आयोग द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्मिकों की फीडिंग के लेकर लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं परंतु कुछ अधिकारियों की उदासीनता के कारण इस कार्य में देरी हो रही है। उन्होंने समस्त कार्यालध्यक्षों को निर्देशित किया कि वह ईपीडीएस सॉफ्टवेयर में कार्मिकों का विवरण ऑनलाइन तत्काल फीड करवाना सुनिश्चित करें अन्यथा दिसंबर महीने का वेतन आहरित नहीं किया जाएगा। कार्मिकों की शत-प्रतिशत फीडिंग कराने के उपरांत प्रमाण पत्र जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी औरैया से प्राप्त कर वरिष्ठ कोषाधिकारी औरैया को वेतन बिल के साथ उपलब्ध कराने के उपरांत ही आहत किया जाएगा।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

उच्चशिक्षा हेतु सीएमएस छात्रा यूनिवर्सिटी कालेज लंदन में चयनित

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के इण्टरनेशनल कैम्ब्रिज सेक्शन की छात्रा नव्या ...