सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी को परदे पर देखने के लिए फैंस बेक़रार है. इन दोनों की अब एक और बड़ी फिल्म के सीक्वेंस का ऐलान हो गया है. आज सुपरहिट फिल्म एक था टाइगर का तीसरा सीक्वेंस टाइगर 3 बनने वाला है.
![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2020/12/hlF5Odc4eY-300x191.jpg)
हाल ही में सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी की एक सुपरहिट फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म की तैयारियों की डिटेल्स सामने आई है. इस फिल्म का लोगों के लिए बेसब्री से इंतजार था. अब ये इंतजार खत्म होने जा रहा है.
ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म को लेकर काम काम शुरू हो चुका है और इतना ही नहीं फिल्म की शूटिंग की तारीख भी सामने आ चुकी है. रिपोर्ट की मानें तो सलमान की ये फिल्म मार्च 2021 से फ्लोर पर आएगी. इसे 2021 में ही रिलीज की तैयारी भी की जा सकती है.