Breaking News

केंद्रीय मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने किया ‘फिट इंडिया संडे साइकिल’ का नेतृत्व

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। केंद्रीय युवा कार्य एवं खेल मंत्री डॉ मनसुख मांडविया (Union Youth Affairs and Sports Minister Dr Mansukh Mandaviya) ने रविवार को राजधानी में राष्ट्रव्यापी ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ (Fit India Sunday on Cycle) अभियान का नेतृत्व किया। इस पहल के तहत उन्होंने मरीन ड्राइव से समता मूलक चौराहा होते हुए 1090 चौराहा तक (from Marine Drive to 1090 Chauraha via Samta Mulak Chauraha) 3 किलोमीटर की साइकिल यात्रा की और फिर वापसी की। उनके साथ प्रदेश के खेल एवं युवा मामले मंत्री गिरीश चंद्र यादव (Girish Chandra Yadav) भी शामिल हुए।

इस आयोजन में 400 से अधिक साइकिल चालकों ने हिस्सा लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ और सक्रिय जीवन शैली अपनाने के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर डॉ मांडविया ने कहा, ‘फिट इंडिया आंदोलन को सफल बनाने के लिए हमें अपनी दिनचर्या में नियमित व्यायाम और साइकिलिंग को शामिल करना चाहिए। यह न केवल फिटनेस को बढ़ावा देता है, बल्कि पर्यावरण को भी संरक्षित करता है।

उल्लेखनीय है कि अब तक यह राष्ट्रव्यापी साइकिलिंग अभियान 4200 से अधिक स्थानों पर आयोजित किया जा चुका है, जिसमें करीब 2 लाख लोग शामिल हुए हैं। इस पहल के माध्यम से वायु प्रदूषण कम करने और पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया गया। इससे पहले भी, इस साइकिलिंग कार्यक्रम में भारतीय सेना, सीआरपीएफ, आईटीबीपी के जवानों के साथ लवलीना बोरगोहेन, संग्राम सिंह, शैंकी सिंह, नीतू घनघस, स्वीटी बूरा, पैरालिंपिक कांस्य पदक विजेता रुबीना फ्रांसिस, सिमरन शर्मा जैसी खेल हस्तियों और राहुल बोस, अमित सियाल, गुल पनाग जैसी मशहूर हस्तियों ने भाग लिया।

युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (CFI), माई बाइक्स और माई भारत के सहयोग से ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम देशभर में एसएआई क्षेत्रीय केंद्रों, राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों (NCOE) और खेलो इंडिया केंद्रों (KIC) में एक साथ आयोजित किया गया, जिससे लाखों नागरिकों को फिटनेस और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।

About reporter

Check Also

पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया की 99 वर्षीय मां का स्वर्गवास, विभाजन के समय लायलपुर से संयुक्ता को रजाई में छुपाकर आई थी अनसुईया

लखनऊ। पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया (Former Mayor Sanyukta Bhatia) की मां अनसुईया गिरोत्रा (Mother Ansuiya ...