Race 3 में पिछले ही हफ्ते आये ‘हीरिये’ के बाद अभी हाल ही में एक और गाना ‘सेल्फिश’ रिलीज हुआ है। इस गाने में सलमान, जैकलिन के साथ बॉबी भी दिख रहे हैं। इस गाने को खुद सलमान खान ने लिखा है।
Race 3 : 360 डिग्री विजुवल एक्सपीरियंस वाली होगी ये फिल्म
अभी हाल ही में आये Race 3 के इस गाने में आतिफ असलम की आवाज है जबकि इसमें विशाल मिश्रा ने संगीत दिया है।
यह देश की पहली 360 डिग्री विजुवल एक्सपीरियंस वाली फिल्म बताई जा रही है और इसे 3 डी में रिलीज़ किया जाएगा।
.@BeingSalmanKhan has penned 💫 magic into #Selfish! Starring #SalmanKhan, @Asli_Jacqueline and @thedeol, the song is sung by @itsaadee and @IuliaVantur. Watch it NOW https://t.co/mRYDWPB5zn@VishalMMishra @remodsouza @RameshTaurani @SKFilmsOfficial #Race3ThisEid #Race3 pic.twitter.com/x2k86hoEdf
— Tips Films & Music (@tipsofficial) May 25, 2018
- इससे पहले अब्बास मस्तान ने शुरू किया था।
- पहले भाग में सैफ़ अली खान, अक्षय खन्ना, बिपाशा बसु और कटरीना कैफ थेl
- Race 2 2013 में रिलीज़ हुई थी, जिसमें सैफ़ ने अपनी जगह बनाये रखी लेकिन साथ में जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण और जैकलीन फर्नांडिस ने जगह बनाई।
- Race 3 में सलमान खान, जैकलिन फर्नांडिस, अनिल कपूर, बॉबी देओल, डेज़ी शाह, साकिब सलीम और फ्रेडी दारूवाला हैं।
रेस 3 को टिप्स के रमेश तौरानी और सलमान खान साथ मिल कर प्रोड्यूस कर रहे हैं जो की ईद के मौके पर 15 जून को रिलीज़ होगी। फिल्म का निर्देशक रेमो डिसूज़ा ने किया है।